बैक लाइट न होने से डम्पर ट्रॉली में घुसा, एक की मौत
- तीन अन्य घायल
जोधपुर.
कुड़ी भगतासनी थानान्तर्गत पाली रोड पर मोगड़ा से कुछ पहले पेट्रोल पंप के पास मंगलवार देर रात डम्पर व ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर में ट्रैक्टर पर सवार एक व्यक्ति की मृत्यु और तीन अन्य घायल हो गए। हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई।
थानाधिकारी मुक्ता पारीक के अनुसार देर रात ट्रैक्टर ट्रॉली झालामण्ड से मोगड़ा की तरफ जा रही थी। उस पर चालक के साथ तीन अन्य व्यक्ति सवार थे। मोगड़ा से पहले से नसरानी पेट्रोल पंप के पास पीछे से तेज रफ्तार व लापरवाही से आए डम्पर की ट्रॉली से भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। उस पर सवार चारों गंभीर घायल हो गए। उन्हें वहां से निकल रहे वाहनों की मदद से मथुरादास माथुर अस्पताल भेजा, जहां एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। अन्य तीनों घायलों को उपचार चल रहा है। मृतक व घायलों की पहचान नहीं हो सकी, लेकिन उनके एकलखोरी गांव के होने की बात सामने आई है। परिजन के पहुंचने पर पुष्टि हो सकेगी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहन हटाकर कब्जे में लिए। पुलिस को अंदशा है कि ट्रॉली के पीछे वाली लाइटें या रिफ्लेक्टर न होने की वजह से डम्पर आगे चल रही ट्रॉली से टकराया होगा।