केपी ओली अयोध्या बसा लें, लेकिन सरयू और चित्रकूट कहां से लाएंगे : स्वामी दीपांकर

2020-07-14 82

अपनी सत्ता बचाने की जुगत में लगे केपी शर्मा ओली ने एक बेहद ही बचकाना बयान दिया है. केपी ओली ने कहा कि भारत ने सांस्कृतिक अतिक्रमण के लिए नकली अयोध्या का निर्माण कराया. केपी ओली ने कहा कि असली अयोध्या नेपाल में हैं. केपी ओली के इस बयान की भारत के साथ ही नेपाल में भी आलोचना हो रही है. भारत में लोगों का कहना है कि चीन के कहने पर नेपाल बेतुके बयान दे रहा है.
#DeshKibahas #KPSharmaOli #Nepal #KPOli #Ayodhya

Videos similaires