कोरोना पर काबू पाने के लिए एसपी कलेक्टर पहुंचे कंटेनमेंट एरिया में

2020-07-14 18

बढ़ते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह व जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने एक बार फिर से मोर्चा संभाल लिया है। कलेक्टर व एसपी उन कंटेनमेंट एरिया का दौरा कर रहे हैं। जहां पिछले 3 दिनों में नए मरीज सामने आए हैं। मंगलवार को एसपी कलेक्टर ने महाशक्ति नगर हरि ओम विहार सहित अन्य क्षेत्रों का दौरा किया और यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों के परिजनों से चर्चा की। यहां संक्रमण फैलने के कारणों का पता लगाया। कलेक्टर व एसपी ने लोगों से अपील की है कि वे मास्क पहने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तभी हमारे व हमारी टीम द्वारा किए जा रहे कार्यों में सफलता मिल पाएगी और जल्द कोरोना पर काबू पा लिया जाएगा। यहां कलेक्टर व एसपी के दौरे के दौरान तहसीलदार सुनील पाटिल सब इंस्पेक्टर संजय यादव चांदनी पाटीदार व आरक्षक पवन चौहान मौजूद रहे।

Videos similaires