कांच की जगह कागज की बोतल में मिलेगी शराब । Johnnie Walker whisky in paper bottles । Boldsky

2020-07-14 129

Many new innovations are being done in the Corona period. Many of you will have done a lot of new work in lockdown and learned a lot. Many people have invented new ones. Somewhere straw pipes are being made with coconut leaves, and somewhere gadgets are being made contactless. Apart from this, the sale of liquor also made a lot of headlines during the lockdown. Now an international liquor company has also made a very unique innovation. This company will use paper bottles instead of glass for the packing of liquor.

कोरोना काल में कई नए तरह के इनोवेशन किए जा रहे हैं। लॉकडाउन में आपमें से भी कई लोगों ने बहुत कुछ नया किया होगा, नया सीखा होगा। कई लोगों ने तो नए-नए अविष्कार ही कर दिए। कहीं पर नारियल के पत्तों से स्ट्रॉ पाइप बनाया जा रहा है, तो कहीं गैजेट्स को कॉन्टेक्टलेस बनाया जा रहा है। इसके अलावा लॉकडाउन के दौरान शराब की बिक्री ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं। अब एक अंतरराष्ट्रीय शराब कंपनी ने भी बेहद अनूठा इनोवेशन किया है। यह कंपनी शराब की पैकिंग के लिए कांच की जगह कागज की बोतल का इस्तेमाल करेगी।

#JohnnieWalker