राईट और लेफ्ट प्रणाली से दुकानें खोलने की समझाइश, नहीं मानने पर होगा फाइन

2020-07-14 135

इंदौर शहर में अब जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए नित नए प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके चलते अब शहर के प्रमुख बाजारों में दुकानें इवन और ओड प्रणाली के बजाय, राइट और लेफ्ट प्रणाली पर खुलेंगी, जिसको लेकर आज से नगर निगम ने पूरे शहर में अनाउंसमेंट करना शुरू कर दिया है। दरअसल कोरोना के बढ़ते संक्रमण और मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर सोमवार को आपदा प्रबंधन की बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें यह निर्णय लिया गया था कि शहर में उन बाजारों को इवन और ओड प्रणाली के बजाय राइट और लेफ्ट प्रणाली से खोला जाए जहां पर लोगों की आवाजाही अत्यधिक होती है। वही इस निर्णय के परिपालन में आज नगर निगम द्वारा सभी जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में इस आदेश के पालन को सुनिश्चित कराएं, जिसके चलते आज सभी 19 जोनों के जोनल अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में घूम कर दुकानदारों को लेफ्ट और राइट प्रणाली से दुकाने खोलने की समझाइश दी। इसके साथ ही नगर निगम द्वारा सभी 19 जोनों में एक-एक ई-रिक्शा भी दी गई है, जो जोनल अधिकारी के मार्गदर्शन में पूरे जोनक्षेत्र में घूम कर राइट और लेफ्ट प्रणाली, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क के उपयोग और अनावश्यक ना घूमने का संदेश आम जनता को दे रही है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires