ऊर्जा, पर्यावरण मंत्री डंग 14 को मंदसौर आयेंगे और 15 को सुवासरा गांव का भ्रमण

2020-07-14 5

ऊर्जा, पर्यावरण मंत्री श्री डंग 14 जुलाई को मंदसौर आयेंगे और 15 जुलाई को सुवासरा विधानसभा के गांवों का भ्रमण करेगें। सुवासरा मन्दसौर मध्यप्रदेश शासन नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा, पर्यावरण विभाग के मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग 14 जुलाई को भोपाल से प्रस्थान कर मंदसौर आयेगे। तथा सर्किट हाउस में ही रात्रि विश्राम करेंगे। तय कार्यक्रम अनुसार 15 जुलाई को प्रात: 7 बजे मंदसौर सर्किट हाउस से प्रस्थान कर प्रात: 8 बजे से शंकर खेड़ी, विकासखंड सीतामऊ जाएगें। वहां से सुठी, भुखीबुर्जूग /नई आबादी, कचनारा, काटड़ी मांण्डार, खजुरी मांण्डा, फतेहगढ़, बेटीखेड़ी, देवरी, रूपड़ी चौपाटी, बोलिया, ऐरा, विशनिया, खजुरी गौढ़, सेदरा, करनाली, सालरीया, बाकली, खेताखेड़ा, रहीमगढ़ गांव भ्रमण करेगें। 

Videos similaires