मोमन बड़ोदिया जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम करजू के ग्रामीण आज शाजापुर पहुंचे। यहां पर उन्होंने तहसीलदार सत्येंद्र सिंह बेरवा को अपनी पीड़ा बताई और कहा कि हमारे गांव में सड़क पानी और बिजली की समस्या है। पंचायत के लोग ध्यान नहीं देते हैं। जनपद पंचायत में भी कई बार हमने आवेदन दिया लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ इस पर तहसीलदार ने कहा कि मैं वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराऊंगा और शीघ्र समाधान किया जाएगा।