भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कई हिट सांग्स के जरिये लोगो के दिलो पर राज करने वाली स्नेह उपाध्या का आज़ जन्मदिन है.इस मौके पर उनके फैंस काफी भारी मात्रा में उन्हें शुभकामनाये दे रहे है.स्नेह उपाध्या को रितेश पांडेय के साथ गाये हुए गाने 'हेलो कौन ' से काफी प्रसिद्धि मिली है.लोग अब स्नेह को इस गाने से जानते है.