घर घर तुलसी अभियान के जरिए फिर सक्रियता दिखा रही ताई सुमित्रा महाजन

2020-07-14 47

इंदौर में भाजपा ने आज से घर घर मोदी घर घर तुलसी अभियान शुरू किया है। भाजपा महिला मोर्चा द्वारा शुरू किए गए इस अभियान से इंदौर से 8 बार की सांसद और पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन भी जुड़ गई है। शहर की ताई के नाम से प्रसिद्ध सुमित्रा महाजन ने ना सिर्फ इस अभियान को लेकर खुशी जाहिर की है बल्कि इसके जरिए मोदी सरकार की जमकर तारीफ भी की है। सुमित्रा महाजन का कहना है कि मोदी सरकार जैसे कोरोना काल में इस देश को ऑक्सीजन देने का काम कर रही है, वैसे ही इस अभियान के जरिए भाजपा महिला मोर्चा भी सकारात्मक पहल शुरू कर चुका है। दरअसल सांवेर में होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा अभी से रणनीति शुरू कर चुकी है। इसी कड़ी में सांवेर विधानसभा के हर घर में तुलसी का पौधा वितरित कर भाजपा की ओर से प्रत्याशी तुलसी सिलावट की जीत की अपील मतदाताओं से कर रहे हैं। बीते कुछ दिनों से सक्रिय राजनीति से दूर हो चुकी ताई भी इस चुनाव के जरिए एक बार फिर अपनी सक्रियता दिखाने के प्रयास में जुटी है और अपनी ओर से हर संभव मदद करने का आश्वासन देती नजर आ रही है। मीडिया से चर्चा में ताई सुमित्रा महाजन ने कहा कि अभी उपचुनाव डिक्लेअर नहीं हुए हैं लेकिन चुनाव से पहले ही मोदी सरकार और प्रदेश की शिवराज सरकार की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए भाजपा ने यह अभियान शुरू किया है।

Videos similaires