रॉयल केट का संरक्षण करेगा वन विभाग

2020-07-14 129


भेडिय़ों को बचाने की भी कोशिश
वन विभाग ने तैयार की कार्य योजना
चिह्नित किए जा रहे हैं इनके इलाके
दुर्लभ वन्यजीव की सूची में शामिल रॉयल केट सियागोश का वन विभाग सरंक्षण करेगा। विभाग को रणथंभौर के कई बेहद अंदरूनी इलाकों में सियागोश का अच्छा मूवमेंट मिला है, इसके बाद विभाग ने यह योजना बनाई है। सियागोश के साथ ही भेडि़ए और बिज्जू को बचाने की कवायद भी की जाएगी। इन वन्यजीवों का सरंक्षण करने के लिए की जा रही कवायद के तहत विभाग रणथंभौर टाइगर रिजर्व के उन इलाकों को चिह्नित कर रहा है जहां सियोगोश की उपस्थिति देखी गई है। इससे इन इलाकों में सियागोश की सुरक्षा और संरक्षण पर खास ध्यान दिया जाएगा।

Free Traffic Exchange

Videos similaires