भेडिय़ों को बचाने की भी कोशिश
वन विभाग ने तैयार की कार्य योजना
चिह्नित किए जा रहे हैं इनके इलाके
दुर्लभ वन्यजीव की सूची में शामिल रॉयल केट सियागोश का वन विभाग सरंक्षण करेगा। विभाग को रणथंभौर के कई बेहद अंदरूनी इलाकों में सियागोश का अच्छा मूवमेंट मिला है, इसके बाद विभाग ने यह योजना बनाई है। सियागोश के साथ ही भेडि़ए और बिज्जू को बचाने की कवायद भी की जाएगी। इन वन्यजीवों का सरंक्षण करने के लिए की जा रही कवायद के तहत विभाग रणथंभौर टाइगर रिजर्व के उन इलाकों को चिह्नित कर रहा है जहां सियोगोश की उपस्थिति देखी गई है। इससे इन इलाकों में सियागोश की सुरक्षा और संरक्षण पर खास ध्यान दिया जाएगा।