Charu Asopa ने तलाक के खबरों के बीच तोड़ी चुप्पी, बोली पति के शक का कोई इलाज नहीं । Boldsky

2020-07-14 82

Nothing is going well between actress Charu Asopa and her husband Rajiv Sen. Rajiv and Charu are not living together, after which both of them also accused each other. Some time ago, Rajiv responded to the allegations by saying that someone is brainwashing his wife. Now, the actress has decided to speak on the issue. Actress Charu said, 'No one is brainwashing me. I am mature enough to make my own decisions. I have always done the same. I have always made my own decisions. It may be that they were brainwashed to remove our pictures from social media handles. '

एक्ट्रेस चारु असोपा और उनके पति राजीव सेन के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। राजीव और चारु साथ में नहीं रह रहे हैं, जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे पर आरोप भी लगाए। कुछ समय पहले राजीव ने आरोपों का जवाब देते हुए कहा था कि कोई उनकी पत्नी का ब्रेनवॉश कर रहा है। अब, एक्ट्रेस ने इस मुद्दे पर बोलने का फैसला किया है। एक्ट्रेस चारु ने कहा, 'कोई भी मेरा ब्रेनवॉश नहीं कर रहा है। मैं अपने निर्णय लेने के लिए काफी परिपक्व हूं। ऐसा ही मैंने हमेशा किया है। हमेशा से अपने फैसले खूद लेती आई हूं। हो सकता है कि सोशल मीडिया हैंडल से हमारी तस्वीरों को हटाने के लिए उनका ब्रेनवॉश किया गया हो।

#CharuAsopa

Videos similaires