कोरोना की रोकथाम में अपनाए गए नियमों और कोरोना वॉरियर्स को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को LNJP अस्पताल में दूसरा प्लाज्मा बैंक शुरू हुआ है. जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती, ये कोरोना की जंग में काफी मददगार साबित होती है. दिल्ली के डेथ रेट कम होने में प्लाज़मा का रोल रहा है. दिल्ली के सेंटर में हैं तो लोग आसानी से आपाएंगे. सभी ने मिलकर बेहतरीन काम किया है, तभी पॉजिटिविटी रेट गिरा है. मौतें कम हुई हैं. रिकवरी रेट बढ़ा है. सभी को अभी भी पूरी एहतियात बरतनी है.
#Coronavirus #Plasmabank #Arvindkejriwal