सिंधिया को मेरा भयानक वाला आर्शीवाद: उमा भारती

2020-07-14 156

उमा भारती और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज मुलाकात की। इस दौरान उमा भारती ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सिंधिया को मेरा भयानक वाला, प्रचंड आर्शीवाद है। उमा भारती ने कहा कि कोरोना के कारण सिंधिया मुझसे मिलने नहीं आ पाए थे, उनका मुझसे मुलाकात का मन था। आगे कहा कि मैं सिंधिया परिवार की ही सदस्य हुं क्योकिं जब में 8 साल की थी तब से ज्योतिरादित्य सिंधिया की दादी मुझे खिलाया करती थी। मैंने सिंधिया को बड़े होते देखा है। वहीं राजस्थान की सियासत पर कहा कि इन सबके जिम्मेदार राहुल गांधी और उनका खानदान है, वो कभी युवाओं की प्रशंसा नहीं करते बल्कि उनसे ईर्ष्या रखते हैं।

Videos similaires