नीमच जिले के जावद शहर स्थित जिला सहकारी बैंक में आज दिनदहाड़े 11 बजे बैंक में 10 लाख की नगद राशि गायब करने का मामला सामने आया। मामले में बैंक प्रबंधक से मिली जानकारी के अनुसार 11 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बैंक में बड़ी शातिरता पूर्वक 500 के दो बंडल लगभग 10 लाख रूपये पर हाथ साफ कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही बैंक स्टाफ सहित प्रबंधक ने जावद पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले में जांच शुरू कर दी। वही बैंक प्रबंधक से मिली जानकारी के अनुसार वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी की तस्वीरें कैमरे में कैद हो चुकी हैं। जब सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो एक छोटा बालक बड़ी ही शातिरता पूर्वक बैंक से नोटों के बंडल लेकर फरार हो गया और किसी को पता भी नहीं चला।