युवतियों पर छींटा-कशी से टोकने पर उपजा था विवाद
- पथराव करने पर सोलह युवक गिरफ्तार
जोधपुर.
ंमहामंदिर थाना पुलिस ने मदेरणा कॉलोनी में सरकारी विद्यालय के पास राम चौक में पथराव व लाठियों के मामले में सोलह युवकों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया। इस संबंध में एक एफआइआर भी दर्ज की गई है।
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) धर्मेन्द्रसिंह यादव ने बताया कि प्रकरण में मौके से भागने वाले बदमाशों की तलाश में कई जगह दबिश दी गई। अलग-अलग स्थानों से सोलह युवकों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। जांच में सामने आया कि रविवार रात नदीम पुत्र महबूब व इरफान मोटरसाइकिल पर निकल रहे थे। राम चौक के पास खड़ी कुछ युवतियों को देख उन्होंने अपशब्द कहे थे। यह सुन आस-पास के लोगों ने उन्हें टोका था। उस समय तो दोनों चले गए थे, लेकिन पन्द्रह-बीस मिनट बाद नाडी मोहल्ला की तरफ से बीस-पच्चीस लोग आए थे और दुकानों व आमजन पर पथराव कर दिया था। कुछ वाहनों में भी तोड़-फोड़ की गई थी। सीसीटीवी फुटेज से जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।