ऋतुपुष्पों से सजे शिवालयों में पहुंचे नाममात्र भक्त, सूखा रहा दूसरा सावन सोमवार वर्षा के लिए पुजारियों ने किया अभिषेक

2020-07-13 368

जोधपुर. शिव उपासना से जुड़ा श्रावण का द्वितीय सोमवार श्रद्धापूर्वक मनाया गया। शिवालयों के पुजारियों ने बारिश के लिए दूध व जलधाराओं से शिव अभिषेक कर वर्षा की कामना की। कोरोना महामारी के कारण शिवालयों में भक्तों को पूजा अर्चना की अनुमति नहीं दी गई। प्रमुख शिवालयों में भी सीमित भक्तों को सरकार की गाइडलाइन की पालना करते हुए प्रवेश दिया गया। चांदपोल स्थित सिद्धपीठ रामेश्वर धाम, जालोरीबारी बड़लेश्वर, सोजतीगेट-भोमेश्वर महादेव मंदिर, रातानाडा शिव मंदिर, भोगिशैल पहाडिय़ों में स्थित मंडलनाथ, बैजनाथ, चांदपोल के बाहर पहाडिय़ों में स्थित जागनाथ, गोल बिल्डिंग जबरेश्वर महोदव, भूतेश्वर वन क्षेत्र में इकलिंग महादेव, भूतनाथ महादेव में पुजारियों और मंदिर प्रबंधन से जुडे चुनिंदा लोगों की ओर से ऋतुपुष्पों का शृंगार किया गया। शिवालयों में केसर, चंदन, बिल्वपत्र, दूध व जलधाराओं से विशेष अनुष्ठान व रुद्राभिषेक कर सुखद वर्षा की कामना की गई। कटला बाजार स्थित प्राचीन शिवालय अचलनाथ में महंत मुनेश्वरगिरि के सान्निध्य में पुजारियों की ओर से महारुद्राभिषेक व शाम को ऋतुपुष्पों का शृंगार किया गया। श्रावण का द्वितीय सोमवार सूखा निकलने से कई भक्तों में निराशा भी हुई। माता का थान माधव उद्यान स्थित मातेश्वर महादेव मंदिर शिवालय परिसर में शिव की विशाल प्रतिमा के समक्ष भक्तों ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए जलाभिषेक किया और भोलेनाथ से वैश्विक महामारी कोरोना से विश्व को मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की।

Free Traffic Exchange

Videos similaires