सावन के दूसरे सोमवार को भड़केश्वर महादेव मंदिर में उमड़े भक्त

2020-07-13 5

श्रावण मास के दूसरे सोमवार को श्री भड़केश्वर महादेव मंदिर प्राचीन त्रिवेणी संगम धानड़ी बसई मां चंबल व सोनाली नदी के तट पर सैकड़ों भक्तों ने महादेव के दर्शन कर जलाभिषेक किया। श्री त्रिवेणी संगम भड़केश्वर महादेव पर अद्भुत नज़ारा देखने को मिलता है। यहां चंबल नदी के के समीप सोनाली नदी त्रिवेणी संगम है। श्रावण के सोमवार को यहां कई ग्रामीण कावड़ यात्रा भी आती है लेकिन इस साल कोरोनावायरस महामारी के कारण अभी यह रद्द रहेगी। 

Videos similaires