पुलिस व आरोपी में आमने-सामने फायरिंग, दो गोली लगने पर आरोपी घायल
- पांव व पीठ के पास लगी गोलियां, खून से लथपथ आरोपी को अस्पताल लाई पुलिस
- आरोपी को पीछा करने पर चण्डालिया गांव में चलीं गोलियां, एक देसी कट्टा व पांच जिंदा कारतूस जब्त
जोधपुर.
ओसियां तहसील के चण्डालिया गांव के पास सोमवार शाम आरोपी व पुलिस के बीच आमने-सामने फायरिंग में वांछित एक आरोपी घायल हो गया। कुल्हे व पांव के पास दो गोली लगने पर लहुलूहान हालत में घायल को मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस के अनुसार गगाड़ी गांव निवासी प्रेमाराम उर्फ प्रेम खोथ सूरसागर थाने के एक मामले में वंाछित है। हथियार से लैस प्रेम खोथ के नारवा-इन्द्रोका गांव में होने की सूचना पर उप निरीक्षक भंवरसिंह व तीन कांस्टेबल ने अपराह्न में दबिश दी। पुलिस को देख एसयूवी में सवार प्रेम खोथ भागने लगा। पुलिस के पीछा करने पर आरोपी मथानिया थाना क्षेत्र होकर चण्डालिया गांव के पास पहुंच गया। इस दौरान आरोपी ने पुलिस पर एक फायर किया, लेकिन गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ।
चण्डालिया गांव के पास पुलिस ने आड़े फिरकर उसे रोक लिया। आरोपी ने पुलिस पर दो गोलियां और चलाईं।
जो एसआइ व कांस्टेबल राजू के पास के पास से होकर निकली और वे बाल-बाल बच गए। एसआई ने पिस्टल निकाल दो गोलियां चलाईं। एक गोली प्रेम के पांव और दूसरी गोली पीठ के नीचे जा लगी। वह नीचे गिर गया और खून बहने लगा।
पुलिस ने उसे पकड़ लिया और लहुलूहान हालत में एमडीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर आई। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जाती है। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) आलोक श्रीवास्तव, एडीसीपी उमेश ओझा, एसीपी नीरज शर्मा व अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घायल के बारे में जानकारी ली। पुलिस ने उससे एक देसी कट्टा व पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। एक एसयूवी भी कब्जे में ली गई है।
हथियार बरामदगी के मामले में थी तलाश
पुलिस सूत्रों के अनुसार गत वर्ष लूट के मामले में सोमवार को नारवा में जाखड़ों की ढाणी निवासी घनश्याम उर्फ श्याम जाट को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में उसने प्रेमाराम से हथियार खरीदकर लाने व पास में एक हथियार में होने की जानकारी दी थी। वहीं, सूरसागर क्षेत्र स्थित कच्चे डेर में दो दिन पहले प्रेम खोथ व अन्य ने मारपीट की थी। आरोप है कि वे गोली चलाकर बकरा लूटकर ले गए थे। इस मामले में पुलिस उसकी तलाश में थी। हालांकि इस मामले में कोई एफआइआर दर्ज नहीं है।
व्यापारी को हनी ट्रैप में फंसा मांगे थे एक करोड़
आरोपी प्रेम खोथ व उसके साथियों ने गत वर्ष सितम्बर में पशु आहार के एक व्यापारी को उद्यान अपार्टमेंट स्थित फ्लैट में ले गए थे, जहां युवती के साथ व्यापारी का वीडियो व फोटो बनाकर एक करोड़ रुपए मांगे थे। फिर दोनों पक्षों में २५ लाख रुपए तय हुए थे। आरोपियों ने पांच लाख रुपए वसूल कर लिए थे। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने नासिक से प्रेम खोथ को पकड़ा था। उसके साथी कैलाश व आदूराम भी गिरफ्तार हो चुके हैं।