कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग को मिला नवीनीकरण ऊर्जा पर्यावरण विभाग

2020-07-13 50

सुवासरा। पूर्व विधायक एवं कैबिनेट मंत्री को आज विभाग का बंटवारा करते हुए हरदीपसिंह डंग को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सरकार में महत्वपूर्ण जवाबदारी दी गई। उन्हें नवीन एवम नवकरणीय ऊर्जा पर्यावरण मंत्री बनाया गया। पूर्व में कमलनाथ सरकार में यह विभाग हर्ष यादव को दिया गया था। रुनिजा सोलर प्लांट आयोजन में हर्ष यादव उपस्तिथ हुए थे। आयोजन विधायक हरदीपसिंह डंग, सांसद सुधीर गुप्ता के विशेष आतिथ्य में सम्पन्न हुआ था। सुवासरा विधानसभा मैं हरदीप सिंह डंग को जीत का परचम लहराना है व इस सीट को बीजेपी के पल्ले में लाना है जो इनकी प्रमुख जवाबदारी होगी। 

Videos similaires