रूस के एक विश्वविद्यालय के डीन ने कोरोना वायरस के पहले वैक्सीन का क्लिनीकल टेस्ट सफलता के साथ कर लिया है। सेचीनवा विश्व विद्यालय के चिकित्सा और तकनीक शोध विभाग के डीन वादीम तारासोफ़ ने बताया है कि कोरोना वायरस के वैक्सीन का पहला क्लीनीकल टेस्ट कुछ लोगों पर सफलता के साथ किया गया। उनका कहना था कि यह लोग कोरोना के मरीज़ थे और उन्होंने स्वेच्छा से टेस्ट के लिए ख़ुद को पेश किया था। रूसी वेबसाइट रशिया टूडे का कहना है कि इन मरीज़ों को बुधवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी जबकि दूसरे गुट को 20 जुलाई को छुट्टी दी जाएगी। इस विश्वविद्यालय में महामारी के शोध विभाग के प्रबंधक एलेक्ज़ेडर लोकाचिफ़ का कहना है कि कोविड-19 बीमारी के वैक्सीन ने परीक्षण के दौरान अपना असर दिखाया। इससे पहले रुस के रक्षा मंत्रालय ने भी शुक्रवार को कोरोना वायरस के वैक्सीन के क्लीनिकल चरण के सफल परीक्षण की सूचना दी थी।