लायंस क्लब मक्सी ने कोरोना महामारी को देखते हुए हजारों मास्क का किया वितरण

2020-07-13 20

कोरोना महामारी को देखते हुए लायंस क्लब के द्वारा लगातार जनहित के लिए कार्य किए जाते हैं। इसी के निमित्त लायंस क्लब मक्सी के द्वारा आज सोमवार को नगर में बिना मास्क के घूम रहे दुकानदार, बाइक सवार इत्यादि को निशुल्क मास्को का वितरण किया गया। इस अवसर पर लाइन ओम प्रकाश शर्मा, लाइन नरेंद्र जेन, लाइन अरविंद आसोडिया, लाइन मणिशंकर नागर, लाइन डॉक्टर डीके व्यास सहित बड़ी संख्या में लायंस क्लब के सदस्यों ने मास्को का वितरण किया। उपरोक्त जानकारी लायंस क्लब के पीआरओ संदीप कुमार गुप्ता द्वारा प्रदान की गई। 

Videos similaires