खुले आम तंमचे से फायरिंग कर रहे अज्ञात युवक, पुलिस अधिकारी वीडियो से बने अंजान

2020-07-13 12

गुंडों का आतंक खुले आम तंमचे से फायरिंग कर रहे अज्ञात युवक। तमंचे से फायरिंग कर टेस्टिंग कर अपराधी खुले आम बेच रहे तमंचे। गली-गली बेचे जा रहे अवैध हथियारों की टेस्टिंग का वीडियो हुआ वायरल। कोतवाली के महज 100 मीटर की दूरी का मामला। जिले में खुले आम दिनदहाड़े बदमाश दे चुके कई बड़ी लूट की घटनाओं को अंजाम। जिले के पुलिस अधिकारी वीडियो से बने अंजान  सोशल मीडिया पर तस्कर बदमाशो का वीडियो हुआ वायरल। कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्वालटोली का मामला। 

Videos similaires