बदहाल हालात में है सरवटे बस स्टैंड, लॉकडाउन के बाद शुरु नहीं हुआ काम

2020-07-13 101

इंदौर में मई 2018 में यात्री सुरक्षा के मद्देनज़र तोडा गया शहर के मध्य क्षेत्र स्थित सरवटे बस स्टैंड अभी भी अपने नए भवन की राह तक रहा है, लेकिन अभी भी इस काम में किसी भी तरह की गति दिखाई नहीं दे रही है, बल्कि जिम्मेदारों की अनदेखी और लापरवाही के चलते इस बस स्टेण्ड के आसपास व्यापार करने वाले व्यापारी अब अपनी आर्थिक स्थिति की दुहाई देते नजर आ रहे है। दरअसल तत्कालीन निगम आयुक्त आशीष सिंह ने सरवटे के जर्जर भवन को तोड़ने और उसके स्थान पर नया भवन बनाए जाने की कवायद शुरू की थी, लेकिन आर्थिक संकट और ठेकेदार की लेटलतीफी के कारण सरवटे बस स्टैंड का काम 2 साल बीत जाने के बाद भी लगभग 20 प्रतिशत ही हो पाया है। काम में लगातार लापरवाही और ढिलाई की शिकायत मिलने के बाद नगर निगम द्वारा ठेकेदार पर 5 लाख रुपए की पेनल्टी भी लगाई थी, लेकिन बावजूद इसके निर्माण का कार्य तेजी नहीं पकड़ पाया। अब लॉक डाउन के अनलॉक होने के बाद से सभी प्रोजेक्ट गति पकड़ चुके हैं लेकिन इस बस स्टैंड का काम शुरू भी नहीं हो पाया है। दूसरी तरफ यहां व्यापार करने वाले लोगों को दोहरी मार पड़ रही है। लॉक डाउन के कारण व्यवसाय वैसे ही ठप रहा और बस स्टैंड के काम के कारण आसपास की सड़कें भी बंद पड़ी हैं। व्यापारियों  ने बताया कि एक तरफ तो बस स्टैंड का काम चल रहा है और दूसरा सरवटे से रेलवे स्टेशन तक पाइप लाइन का काम भी शुरू कर दिया है। इससे ग्राहकों ने आना ही बंद कर दिया है। आलम यह है कि व्यापारी दिनभर दुकान पर खाली बैठे रहते हैं। वही निगम आयुक्त का कहना है कि वर्तमान में बस स्टैंड के साथ ही उसके आसपास सीवरेज और वाटर लाइन का काम भी शुरू किया गया है, जिसके खत्म होने के बाद बस स्टैंड का काम फिर शुरू होगा।

Videos similaires