Rajasthan political crisis: अशोक गहलोत ने मारी बाजी

2020-07-13 450

जस्थान की सत्तारूढ़ कांग्रेस में सियासी खींचतान के बीच अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार से संकट के बादल छंटते नजर आ रहे हैं. सचिन पायलय के बगावती तेवर और राज्य सरकार के पास अल्पमत का दावा करने के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शक्ति प्रदर्शन किया है. वह अपने आवास पर 100 से अधिक विधायकों को जुटाने में कामयाब हुए हैं. इस दौरान अपनी सरकार को लेकर बेहद आश्वस्त नजर आ रहे गहलोत ने मीडिया को अपने आवास में बुलाया है, जहां उन्होंने विधायकों की संख्या का शक्ति प्रदर्शन कर विक्ट्री साइन दिखाया.
#Rajasthan #SachinPilot #Ashokgehlot

Videos similaires