इंदौर में छोटी ग्वालटोली, मधुमिलन से सरवटे और पटेल प्रतिमा तक इलाका सील, एक साथ मिले 15 पॉजिटिव

2020-07-13 2

इंदौर के छोटी ग्वालटोली, मधु मिलन से पटेल प्रतिमा, आर के होटल, सरवटे ईदगाह मार्केट, पटेल प्रतिमा से मधुमिलन चौराहा को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर सील कर दिया गया है। यहां शनिवार को गवली मोहल्ले में करीबन 15 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद इसी एरिया में काम करने वाले मैकेनिक में भी कोरोना के लक्षण पाए गए। श्री नाथ चेमर में भी 10 लोगों में लक्षण मिले हैं। जिसके बाद प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए इलाके को सील कर दिया है।

Videos similaires