जहां देश में एक तरफ कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकार गंभीर हैं और इस चिंता में हैं कि किस प्रकार से इस पर अंकुश लगाया जा सके। जिसके कारण सरकार ने धार्मिक स्थलों पर अधिक संख्या में लोगों को जाने की मनाही कर दी है। परंतु इसके बाद भी लोग इस नियम का पालन नहीं कर रहे हैं। वहीं आज खागा तहसील क्षेत्र के नौबस्ता गंगा घाट में सावन के सोमवार को लगी श्रृद्धालुओ की भीड़। जहाँ नियमों का हो रहा उलंघन, प्रशासन बेखबर।