500 रुपए के 6 जाली नोटों के साथ अभियुक्त रानू मिश्र हुआ गिरफ्तार

2020-07-12 8

अयोध्या जिले में कोतवाली नगर के मोदहा रेलवे क्रासिंग के पास से 5-5 सौ के 6 जाली नोटों के साथ अभियुक्त रानू मिश्र गिरफ्तार। कोतवाली नगर की सिविल लाइन पुलिस ने की गिरफ्तारी। मोदहा रेलवे क्रॉसिंग के पास से पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्कर। 500- 500 रुपए के 6 जाली नोट बरामद। इनायतनगर थाना क्षेत्र के मुबारकपुर उमरैनी गांव का निवासी है तस्कर रानू मिश्रा पुत्र धीरेन्द्र जनपद के एक पेट्रोल पंप लूट कांड में भी जा चुका है। क्षेत्राधिकारी नगर अरविंद चौरसिया ने घटना का किया खुलासा।

Videos similaires