डेढ़ करोड़ रुपये के गांजे सहित वॉल्वो बस का चालक गिरफ्तार

2020-07-12 30

भदोही। उत्तर-प्रदेश में भदोही पुलिस ने (डीआर आई) राजस्व खुफिया निदेशालय की सूचना पर रविवार को 47 प्लास्टिक के बोरे, जिसमें प्रत्येक बोरे में 6 पैकेट कुल 282 पैकेट कुल 14 क्विंटल 10 किग्रा गाँजा नाजायज कीमत 1 करोड़ 52 लाख रुपये तथा एक अदद बस वॉल्वो नं0 ए.पी.07 टी यू 0001 मय दो अदद नोकिया की नयी कीपैड मोबाइल तथा भाग रहे तीन तस्करों के साथ चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार चारों अभियुक्तों को धौरहरा बार्डर से मय माल बरामद कर मु०अ०सं०168/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के आरोप में न्यायालय भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक भदोही रामबदन सिंह के अनुसार राजस्व खुफिया निदेशालय टीम द्वारा नाजायज गाँजा होने की सूचना दी गयी।इसमें राजस्व खुफिया निदेशालय ( DRI ) टीम के साथ मे मौजूद राजपत्रित अधिकारी आनन्द कुमार राय द्वारा भी इसी बस मे गाँजा होने की बात बस देखकर बताया गया कि उक्त बस को धौरहरा पुलिस चौकी के सामने ही हमराही फोर्स की मदद से रोकवा कर किनारे लगवाया गया। चालक की सीट पर बैठा व्यक्ति सीट पर से उतर कर एकाएक भागना चाहा कि हमराही पुलिस बल की मदद से बस के पास ही पकड़ लिया गया। बस की चारो तरफ से हमराही फोर्स की मदद से घेरवा लिया गया। पकड़े गये बस चालक का नाम पता पूछते हुए भागने का कारण पूछा गया तो चालक ने अपना नाम श्याम सुन्दर खारा पुत्र गोपाल खारा निवासी बलिमेला थाना ओरकेल जि0 मलकानगिरी (उड़ीसा) बताया। 

Videos similaires