सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और बेटे अभिषेक बच्चन को कोरोना होने की खबर से उनके फैंस शॉक्ड हैं। उनके करोड़ों प्रशंसकों को इस खबर से सदमा लगा है। प्रशंसक उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। देश भर में फैंस उनके लिये प्रार्थना और दुआ कर रहे हैं। धर्म नगरी वाराणसी में भी सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन के स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रशंसकों ने यज्ञ हवन कर बाबा श्री काशी विश्वनाथ और मां गंगा से प्रार्थना किया।
अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के प्रशंसकों ने वाराणसी में विधि विधान से श्रावण मास में पूजन अर्चन करते हुए दोनों के लिए विशेष यज्ञ हवन किया। मंत्रोच्चारण के साथ प्रशंसकों ने बाबा श्री काशी विश्वनाथ से अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इस दौरान प्रशंसक काफी मायूस दिखे उनका कहना है कि वह दशकों से अमिताभ बच्चन की फिल्मों को देखकर बड़े हुए हैं और आज वह मुश्किल घड़ी में है क्योंकि उनको कोरोनावायरस हो गया है इसलिए वह बाबा श्री काशी विश्वनाथ से उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।