एसडीएम द्वारा सील मकान के गिर जाने से घर में लाखों की संपत्ति हुई बर्बाद

2020-07-12 15

थाना किशनपुर के नगर पंचायत किशनपुर का मोहल्ला वार्ड नंबर 6 के अहिराना बहराना का है। जहां पूर्व खागा तहसील में रहे एसडीएम अमित कुमार भट्ट ने इस मकान को पूरी तरह से सील करवा दिया था। जिसका मामला कोर्ट में विचाराधीन है। अब यह मकान बारिश होने के कारण गिर गया है, जिस की वजह से इस मकान के अंदर लाखों के जेवर बैंक पासबुक जरूरी बैंक का कागजात और घर गृहस्ती का सारा जरूरी सामान व कपड़े आदि व पीड़ित के दवा के पर्चे एवंम अन्य उपयोगी सामान भी था। जिसकी न तो कोई एंट्री की गई थी और ना ही इस समय उस सील मकान की किसी भी अधिकारी की जिम्मेदारी है। वहीं पीड़िता का कहना है कि इस बारिश में उसका मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। जिस कारण से उस मकान के अंदर लाखों की संपत्ति बर्बाद होने की कगार पर हैमहिला आए दिन जिला प्रशासन व तहसील प्रशासन कार्यालय के चक्कर लगा रही है, लेकिन पीड़िता की कोई सुनवाई नहीं हुई। वही इस महिला का कहना है कि प्रशासन इस गिरे हुए मकान के अंदर जो भी गृहस्ती का सामान है। उससे खुलवा करके उसकी गिनती करवा करके मुझे सौंप दिया जाए या उसे सुरक्षित स्थान पर रखवाया जाए। यदि यह पूरा सामान नष्ट हो गया तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। बताते चले कि इस महिला के दो बच्चे छोटे-छोटे नाती हैं।

Videos similaires