खेत की मैङ को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष

2020-07-12 10

झांसी में खेत की मैङ को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें दोनों पक्षों की ओर से आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिसकी सूचना दोनों पक्षों ने लिखित रूप से मोठ थाना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस दोनों पक्षों की डॉक्टरी परीक्षण कराकर मामले की जांच में जुटी है। दरअसल मामला मोठ थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ूका का है। जहां खेत की मेड को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें पहले पक्ष के राहुल के मुताबिक वह अपने खेत पर धान की रोपाई करने के लिए जा रहा था, तभी गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने उसके और उसके परिजनों की जमकर लात घुसो और लाठी-डंडों से मारपीट कर दी। जिसमें वह और उसके तीन अन्य परिजन भी गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष के अखिलेश के मुताबिक वह अपने खेत पर था, तभी गांव के ही कुछ लोगों ने उसकी मैङ पर खेत का कचरा निकाल कर रख दिया, जिसको लेकर कहासुनी हुई जिसमें सभी लोगों ने उसकी और उसके परिजनों की मारपीट कर दी, जिसमें मैं और मेरे दो अन्य परिजन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। फिलहाल घटना की सूचना दोनों पक्षों ने लिखित रूप से मोठ थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए हैं, फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से प्रार्थना पत्र लेकर दोनों पक्षों की डॉक्टरी परीक्षण कराकर मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों पक्षों पर विभिन्न धाराओं में मामला पंजीकृत कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

Videos similaires