मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में थैलीसीमिया मरीजों के लिए लगा ब्लड डोनर्स कैम्प

2020-07-12 10

कानपुर। आज मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में थैलीसीमिया से पीड़ित मरीजों के लिए स्वेक्षिक रक्तदान शिविर में 110 यूनिट रक्तदान हुआ। कई रक्तदानियों को लौटना भी पड़ा, क्योंकि हीमोग्लोबिन या और कई कारणों से रह गए। कानपुर शहर में पहली बार सभी रक्तदानी संघठनो ने मिल जुल कर एक ही मंच और एक ही बैनर तले सभी संघठनो ने अपने अपने रक्तदानियों से रक्तदान सफलता पूर्वक संम्पन्न कराया। 

Videos similaires