दिल्ली की तर्ज पर राजस्थान में दिव्यांगों को मिल सकता है कॉन्स्टेबल भर्ती में आरक्षण

2020-07-12 53


विशेष योग्यजन न्यायालय ने 23 मार्च को रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए
दिल्ली की तर्ज राजस्थान में भी दिल्ली की तर्ज पर पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में आरक्षण मिल सकता है। इसको लेकर विशेष योग्यजन न्यायालय ने पुलिस महानिरीक्षण सहानुभूति पूर्वक विचार करने के निर्देश दिए हैं। जिसमें कोर्ट ने कहा है कि नान फील्ड जोब नेचर वाले पदों को चिंहित कर उक्त पदों पर दिव्यांगों को नियुक्ति के लिए विचार करे।
परिवादी हेमंत भाई गोयल ने बताया कि दिल्ली में पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती में दिव्यांग जनों को आरक्षण दिया जाता है। उनके पद की प्रकृति सिविलियन होती है और वे दिल्ली पुलिस की वर्दी नहीं पहन सकते हैं।उसी तर्ज पर राजस्थान में भी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती में दिव्यांगजनों को आरक्षण की मांग की गई है।
इससे पहले भी कोर्ट ने दिए थे निर्देश
विशेष योग्यजन न्यायालय ने 23 मार्च को रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं। दिल्ली में पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में आरक्षण दिया था। उसी तर्ज पर अब आरक्ष्ण देने की कवायद राजस्थान में शुरू हो गई है। विशेष योग्यजन न्यायालल में हेमंत भाई गोयल ने परिवाद दर्ज करवाया था, जिसके बाद लगातार विभाग कार्रवाई कर रहा है। संभवतया इस भर्ती में दिव्यांगजनों को आरक्षण मिल सकता है।
इस पद को चिंहित करने के सुझाव
दिव्यांगजनों को पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में नियुक्तियां मिल सकती है। न्यायालय के सुझाव के बाद नॉन फील्ड जोब नेचर वाले पद हो सकते है चिंहित पुलिस थाने में कम्प्यूटर ऑपरेटर, अभय कमान सेंटर, डायल 100, थाने में स्वागत कक्ष पर दिव्यांगों को नियुक्त किया जा सकता है।


Videos similaires