कानपुर। कोरोना काल वह काल है जिसने देश और दुनिया की सभी महा शक्तियों को भयभीत कर दिया। लेकिन मनुष्य का स्वभाव भय में जीना नहीं है। इसी दिशा में एंजल स्टार म्यूजिक हब एंड रुद्राक्ष एंटरटेनमेंट एंड प्रोडक्शन ने फिर से एक कदम आगे बढ़ते हुए जो कि पिछले दो वर्षों से समाज में छिपी हुई कई प्रतिभा को निखारने का काम करता आ रहा है। एक बार फिर से ऑनलाइन टेलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे है जिसका की नाम ऑनलाइन वॉर ऑफ टेलेंट है। ये एक पूर्णताः ऑनलाइन प्रतियोगिता है जिसमें की सोसल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया गया है। इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में पूरे देश से अलग-अलग लोगों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में लगभग 160 प्रतिभागियों ने भाग लिया, किसी ने गाना गा कर जादा लाइक बटोरे तो किसी ने डांस करके और मॉडलिंग और एक्टिंग करके अपना जलवा दिखाया। जिससे यह भी साबित हो गया के इस कोरोना जैसी महामारी से डर के नहीं लड़ के जीता का सकता है।इस प्रतियोगीता में 20 जून तक सभी प्रतियोगियों ने 2 मिनट का वीडियो क्लिप और अपनी फोटो भेज कर देश के कई शहरों से भाग लिया जिसमें की नागपुर, हुबली वेस्ट बंगाल, पुणे, लखनऊ, अहमदाबाद, सीतापुर, गोरारखपुर, औरैया आदि है। इस ऑनलाइन प्रतियगिता का फाइनल निर्णय 5 जुलाई को संजुती दास (मुंबई सा रे गा मा पा टॉप 5) अमित शर्मा (मुंबई-मुजिक कंपोजर,सोंग रायटर, सिंगर) ने किया जबकि मॉडलिंग, एक्टिंग, डांस का निर्णय चेष्टा सेंगर (मिस कानपुर, मिस खादी, मिस यू पी रनरअप, एक्टर और मॉडलिंग ब्रोगर) जिसका परिणाम 10 जुलाई को ऑनलाइन बताया गया।