धनघटा क्षेत्र में लाॅकडाउन का दिखा असर, सड़कों पर पसरा सन्नाटा

2020-07-11 18

संत कबीर नगर। धनघटा तहसील क्षेत्र के पौली ,शनिचरा बाजार, हैसर बाजार, उमरिया बाजार , लोहरैया, मुखलिसपुर, नाथनगर समेत सभी कस्बों के चौराहो एंव बाजारों में शासन द्वारा जारी लाॅकडाउन का शनिवार को तहसील प्रशासन द्वारा सख्ती से पालन कराया गया। इस मौके पर क्षेत्र में सड़कों पर सन्नाटा पसरा दिखाई दिया। लाॅक डाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए एसडीएम धनघटा प्रमोद कुमार, सी ओ अमरीश कुमार भदोरिया, थाना प्रभारी धनघटा सुरेंद्र कुमार शर्मा तथा स्काउट गाइड की टीम काफी मुस्तैद दिखी। सभी कस्बों में थोड़ी थोड़ी देर के बाद तहसील प्रशासन निगरानी करते दिखा और कहीं भी भीड़ देखने को नहीं मिली। दवा की दुकानो को छोड़कर शेष सभी दुकानें बन्द दिखाई दिया। तहसील प्रशासन सभी लोगों को मास्क लगा कर दूरी बनाते हुए अपने-अपने घरों पर रहने की अपील किया।

Videos similaires