दो आरोपी गिरफ्तार, कब्जे से सट्टा पर्ची नगदी बरामद

2020-07-11 21

शामली। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी करते हुए दो सट्टा व्यापारियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने तलाशी के दौरान सट्टा पर्ची और हजारों की नकदी बरामद की है। पुलिस ने पकड़े गए दोनों सट्टा व्यापारियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट के समक्ष पेश किया है। आपको बता दें पूरा मामला शामली जनपद के कांधला का है। जहां से पुलिस ने कांधला कस्बे के नई बस्ती निवासी नाजिम नाम के सट्टा व्यापारी को गिरफ्तार किया है। जिसके बाद पुलिस ने आगे कार्यवाही करते हुए कांधला थाना क्षेत्र के गांव इस्लामपुर घसौली से सोकिन्द्र नाम के सट्टा व्यापारी को सट्टे का व्यापार करते हुए गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों सट्टा व्यापारियों के कब्जे से पुलिस ने तलाशी के दौरान हजारों रुपए की नकदी वह सट्टे की पर्चियां बरामद की है। जिसके बाद पुलिस ने पकड़े गए दोनों सट्टा व्यापारियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट के समक्ष पेश कर दिया है और इस पूरे मामले में आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

Videos similaires