शामली के कांधला कस्बे के सरकारी अस्पताल में विश्व जनसंख्या दिवस पर 11 जुलाई से 31 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का चेयरमैन हाजी वाजिद हसन ने फीता काटकर शुभारंभ किया। शनिवार को बास्केट ऑफ चॉईस स्टाल कार्यक्रम का चेयरमैन हाजी वाजिद हसन ने फीता काटकर शुभारंभ किया। राजकीय अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर बिजेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बास्केट ऑफ चॉईस में परिवार कल्याण के अतंर्गत आने वाली स्थायी विधि महिला एवं पुरूष नसबंदी तथा अस्थायी विधि जैसे कंडोम, माला-एन, छाया इमरजेंसी पिल्स व अंतरा इंजेक्शन के बारे में कस्बे व ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को विस्तार से जानकारी दी जायेगी। कार्यक्रम में डॉक्टर तिलक सिंह, डॉक्टर रामबीर सिंह, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक मोहम्मद तौहीद सहित आदि मौजूद रहे।