3 चीज़ें जो हर भारतीय को करनी चाहिए - स्वतंत्रता दिवस पर सद्_गुरु का संदेश Sadguru's message on Independence Day

2020-07-11 0

भारत के 72वें स्वतंत्रता दिवस के दिन सद्‌गुरु हर भारतीय से उन तीन बुनियादी समस्याओं को सुलझाने में अपना योगदान देने के लिए विनती कर रहे हैं, जो आज हमारे देश को खोखला बना रही हैं।


एक योगी, युगदृष्टा, मानवतावादी, सद्‌गुरु एक आधुनिक गुरु हैं, जिनको योग के प्राचीन विज्ञान पर पूर्ण अधिकार है। विश्व शांति और खुशहाली की दिशा में निरंतर काम कर रहे सद्‌गुरु के रूपांतरणकारी कार्यक्रमों से दुनिया के करोडों लोगों को एक नई दिशा मिली है। दुनिया भर में लाखों लोगों को आनंद के मार्ग में दीक्षित किया गया है।

Videos similaires