लॉकडाउन में बाहर निकले तो खैर नहीं

2020-07-11 219

मथुरा । 55 घंटे का लॉक डाउन का काम डाउन शुरू हो चुका है। पुलिस की सतर्कता से लॉक डाउन का पालन कराने में कोई भी कसर बाकी नहीं छूट रही है । लगातार एसएसपी मथुरा अपनी टीम के साथ जिले में भ्रमण पर निकले हुए हैं और लॉक डाउन का पालन ना करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही करते नजर आ रहे हैं ।

प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ बढ़ रहा है और इस ग्राफ को कम करने के लिए उत्तर प्रदेश की सरकार ने यह फैसला लिया कि 55 घंटे का लॉकडाउन पूरे प्रदेश में लागू किया जाए । बता दें कि 10 तारीख रात्रि 10:00 बजे से लेकर 13 तारीख सुबह 5:00 बजे तक लॉकडाउन रहेगा और सरकार के द्वारा जो गाइडलाइंस जारी की गई हैं उनका पालन हो रहा है या नहीं यह देखने के लिए जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर अपनी टीम के साथ जिले का जायजा लेने के लिए सड़क पर निकले । वही लॉक डाउन का पालन न करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए नजर आए । एसएससी गौरव ग्रोवर ने जानकारी देते हुए बताया कि जो लोग बिना वजह के घरों से निकल रहे हैं और मास्क ना पहने हुए हैं उनके खिलाफ हम लोग अभियान चलाकर चालान काट रहे हैं साथ ही लोगों को हिदायत भी दे रहे हैं कि वह लॉक डाउन का पालन करें । उन्होंने यह भी बताया कि जो लोग मास्क नहीं पहने हैं उनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए ₹500 का जुर्माना लगाया जा रहा है ।

Free Traffic Exchange

Videos similaires