MP: कल होगा मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, सीएम शिवराज ने ग्वालियर में की बडी घोषणा

2020-07-11 233

मध्य प्रदेश में मंत्रियों को विभागों के बंटवारें के लिए अब और इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए मुख्यमंत्री ने आज ग्वालियर में घोषणा कर दी है। सीएम शिवराज ने कहा कि कल विभागों का बंटवारा कर दूंगा। ज्ञात हो कि सीएम शिवराज इससे पहले भी कई बार विभागों के वितरण को लेकर बयान दे चुके है। लेकिन वह बयान 10 दिन हो जाने के बाद भी मूर्त रूप नहीं ले सका है। अब यह देखना होगा कि क्या सीएम अपने बयान को कार्य में सुनिश्चि कर पाएंगे या नहीं?

Videos similaires