बिकरू गांव के ग्रामीण ने कहा- विकास दुबे ने छीनी थी बाप-दादाओं की जमीन, पहले बोलते तो मारे जाते

2020-07-11 917

Bikaru-villagers-said-vikas-dubey-had-taken-away-the-land-of-fathers-and-grandfathers-

कानपुर। दुर्दांत अपराधी और पांच लाख रुपए के इनामी बदमाश विकास दुबे के मारे जाने के बाद बिकरू गांव में रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की तैनाती गई है। इस दौरान बिकरू गांव के ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि विकास दुबे ने 70-80 साल पुरानी उनके बाप-दादाओं की जमीन पर कब्जा कर लिया था। विकास दुबे के मारे जाने के बाद अब उसका डर लोग के दिलों में कम हुआ है, इसलिए वो अब पुलिस को इस बारे में बताए पाए। ग्रामीणों ने कहा कि अगर यह बात पहले कहते तो मारे जाते।

Videos similaires