अयोध्या जिले में बीकापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ एके अंसारी ने बताया कि विभाग द्वारा 1 जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत गांव में साफ सफाई तथा रोगों से बचाव हेतु छिड़काव आदि किया जा रहा है संचारी रोग नियंत्रण में कई विभागों के लोग एक साथ मिलकर काम करते है। कोविड-19 के प्रचार प्रसार व नियंत्रण हेतु आशा बहू एएनएम गांव में घर घर जाकर लोगों को जागरूक कर रही हैं तथा गांव में ही लोगों की स्कैनिंग कर जांच भी कर रही हैं गांव के लोगों से यह अपेक्षा की जाती है अधिक से अधिक संख्या में ग्रामीण कोविड-19 के जांच हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बनाए गए काउंटर पर अपना सैंपल देने हेतु सहयोग करें जिससे छोटी-मोटी बीमारियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर दवा दिलाने की व्यवस्था की जा सके तथा लोगों में कोना वायरस बीमारी का संशय खत्म किया जा सके।