औरैया- कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देख हुए उत्तरप्रदेश शासन ने बीती रात 10 बजे से 13 जुलाई तक लॉक डाउन किया है। जिसमें केवल आपातकालीन सेवाएं ही चालू है। कार्यालय, बाजार और व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद है। औरैया पर आज लॉकडाउन को प्रभावी रूप से लागू कराने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखाई दिया। अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने पुलिस बल के साथ शहर के सुभाष चौराहे पर खड़े होकर लोगों से घरों में रहने की अपील की। कहा बेवजह घरों से बाहर न निकले लॉक डाउन का पालन करें। आपको बता दें कि शासन के निर्देश पर बीती रात्रि 10 बजे के बाद से 13 जुलाई तक लॉकडाउन लागू किया गया है। जिसको ध्यान में रखते हुए आज पुलिस प्रशासन ने सुभाष चौराहे पर खड़े होकर बेबजह निकल रहे लोगो को हिदायत दी। और लोगों से कहा कि लॉकडाउन के समय सभी लोग अपने अपने घरों में रहे कोई भी बेवजह बाहर ना निकले।