विकास दुबे के गांव बिकरू में पुलिस ने कराई मुनादी, कहा- अगर किसी के पास पुलिस के हथियार है तो..

2020-07-11 1,330

vikas-dubey-encounter-munadi-chaubepur-police-in-bikaru-village

कानपुर। कानपुर देहात के बिकरू गांव में 2 जुलाई को हुए शूटआउट के मुख्य आरोपी विकास दुबे सहित छह लोगों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। वहीं, तीन लोगों को जेल भेज दिया गया हैं। लेकिन शूटआउट के दौरान पुलिस के लूटे गए असलहों की तलाश अभी तक जारी है। दरअसल, पुलिस ने तीन पिस्टल तो बरामद कर ली है, लेकिन लूटी गई एके-47 और इंसास रायफल अभी तक बरामद नहीं हो सकी है।

Videos similaires