उज्जैन गैंगस्टर विकास दुबे द्वारा महाकाल मंदिर में प्रवेश करने से लेकर बाहर निकलने तक का सीसीटीवी फुटेज हुआ वायरल। 01--पहले वीडियो में विकास दुबे बैग व जूते स्टेण्ड पर रखते हुए नजर आ रहा है। 02--दूसरे वीडियो में मन्दिर में प्रवेश कर रहा है जहाँ निजी सुरक्षा एजेंसी के कर्मचारी ने थर्मल स्क्रीनिंग की। यहां विकास दुबे बात भी करता नजर आया। 03--तीसरे वीडियो में गेट नम्बर 6 से इंट्री करते हुए दिख रहा है। यहां उसने झुककर भगवान को नमन किया है। इसके पास में एक पुलिसकर्मी भी चलते हुए दिखाई दे रहा है। 04-- गेट नंबर 6 से आगे बढ़ते हुए दिखाई दे रहा है। यहाँ कुछ कदमो तक पुलिसकर्मी साथ दिखाई दिया फिर रुक गया। यहां मन्दिर समिति के कर्मचारी मन्दिर धोते हुए नजर आ रहे है। 05--इस वीडियो में विकास दुबे बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद चैनल गेट से ओम्कारेश्वर मन्दिर की और बाहर निकलता हुआ दिख रहा है। 06--इस वीडियो में विकास दुबे मन्दिर से बाहर निकलता हुआ दिख रहा है। यहां से बाहर निकलते ही विकास दुबे को पकड़ लिया गया जो cctv में नही है।