कोविड-19 की महामारी से मुकाबले के लिए देशवासियों को प्रेरित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्तर पर मैनकाइंड फार्मा ने एक नया गीत लॉन्च किया. इस गीत में देश की वास्तविक भावना की झलक मिलती है. पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित कैलाश खेर और शंकर महादेवन ने इस गीत को गाया है.
#ManKindPharma #KailashKher #AatmanirbharBharat #HumSeBehtarHum