पत्रकार पर झूठा प्रकरण दर्ज करने के खिलाफ आईजी को सौंपा ज्ञापन

2020-07-10 24

तराना। पत्रकार नूतन गिरी पर लगाये झूठे आरोप में प्रभारी कायथा थाना उनि प्रदीपसिंह राजपूत ने दुसरा झूठा आवेदन लेकर प्रकरण दर्ज करने की उच्च स्तरी जाँच एवं दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर उज्जैन झोन पुलिस महानिरीक्षक राकेश गुप्ता के नाम कार्यालय पर एस टीनों राठौर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया की रविवार 5 जुलाई 2020 को ग्राम कायथा बाजार में कुछ व्यापारियो की दुकानें खोली हुई थी। जबकि प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के चलते सोमवार से शनिवार प्रातः 9:00 से शाम 6:00 बजे तक बाजार खोलने एवं रविवार को पूर्ण रूप बंद रखने के दिशा निर्देश दिए थे। रविवार 5 जुलाई को बाजार की दुकानें खुली होने पर पत्रकार नूतन गिरी द्वारा फोटो एवं वीडियो लिए गए थे। मामले में व्यापारियों ने समाचार ना छापने को लेकर पत्रकार गिरी को धमकी देते हुए उल्टे कायथा थाने पर एसडीएम के नाम हफ्ता वसूली करने का झूठा आरोप लगाते हुए आवेदन दिया था। मामले में कायथा थाना प्रभारी प्रदीपसिंह राजपूत ने द्वेषता पूर्वक राजनीतिक दबाव एवं लालच में आकर 5 जुलाई के मामले को 4 जुलाई की दिनांक में बेक समोसा व भोजनालय व्यापारी राहुल पिता श्याम राठौर से एक और झूठा आवेदन लेकर मामले की दिशा बदल दी। 

Videos similaires