रामपुरा (नीमच)- नव नियुक्त अंजुमन ईस्लाम जमात रामपुरा के सदर आबिद अली सय्यद चुने गए एवं नाजिम पद पर फ़िरोज़ मिस्त्री, नायाब सदर पद पर अब्दुल मुतलिम, खजांची मुजाहिद मुल्तानी, सेकेट्री नईम बेग, जॉइंट सेकेट्री फ़िरोज़ गौरी चुने गए। नई कमेटी बनने पर समाजजन द्वारा एवं सभी वर्ग द्वारा जगह जगह स्वागत एवं बधाई शुभकामनाएं दी गई।