विकास दुबे के एनकाउंटर पर तापसी ने किया हैरानी भरा Tweet, लोग करने लगे कई सवाल

2020-07-10 4,040

gangster-vikas-dubey-killed-in-encounter-in-kanpur-we-did-not-expect-this-at-all-taapsee-pannu

कानपुर। 8 पुलिसकर्मियों की हत्या का मुख्य आरोपी विकास दुबे आज सुबह एनकाउंटर में मारा गया है, उसके मारे जाने की पुष्टि पुलिस ने भी कर दी है, इस एनकाउंटर में चार पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं, लेकिन राजनेताओं ने इस एनकाउंटर पर सवाल खड़े कर दिए हैं, तो वहीं आम से लेकर खास लोगों ने इस एनकाउंटर पर अपनी राय सोशल मीडिया पर प्रकट की है, जिसमें जानी मानी अभिनेत्री तापसी पन्नू का भी नाम शामिल हैं।