मास्क नहीं पहनने वालों से जुर्माने के रूप में वसूले 10 हजार 200 रूपए

2020-07-10 30

शाजापुर में कोरोना संक्रमण रोकने संबंधी गाईडलाइन के अनुरूप व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का संचालन नहीं करने एवं मास्क नहीं लगाने वालों के विरूद्ध शाजापुर नगर में चालानी कार्यवाही की गई। ऐसे 51 लोगों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के विरूद्ध कार्यवाही कर 10200 रूपये की वसूली नगरपालिका द्वारा की गई है।       अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शाजापुर एस.एल. सोलंकी ने बताया कि कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोगों से गाईड लाइन का पालन कराने के लिए दो दल बनाए गए। प्रथम दल में स्वयं अनुविभागीय अधिकारी एवं पुलिस उपनिरीक्षक बघेल, सहायक खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी आर.के. काम्बले, नायब तहसीलदार आकाश शर्मा सहित राजस्व, पुलिस एवं नगरपालिका के अमले ने शाजापुर शहर के बड़ा चौक, मीरकलां बाजार, सोमवारिया बाजार, मगरीया बाजार, टेंशन चौराहा, बस स्टेण्ड, ट्राफिक पाईंट एवं राज राजेश्वरी मंदिर तक पैदल भ्रमण कर चालानी कार्यवाही की। इसी तरह दूसरे दल में तहसीलदार श्री सत्येन्द्र बैरवा, सहायक खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी एस.एस. खत्री सहित राजस्व, पुलिस एवं नगरपालिका के अमले ने महूपुरा, धोबी चौराहा, रेल्वे कालोनी, मंडी क्षेत्र का भ्रमण कर चालानी कार्यवाही की। दोनों दलों ने लोगों से कोरोना वायरस के प्रति जागरूक रहने और कोविड-19 के लिए बनी गाईड लाइन का पालन करने का अनुरोध किया।

Videos similaires